India News(इंडिया न्यूज), Surendra Maithani: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकार ने अवैध बस्ती को खाली कराने का नोटिस जारी किया है। जब इसकी जानकारी बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी को हुई तो उन्होंने बस्ती में पहुंचकर लोगों से बात की और अधिकारी को फटकार भी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने घरों पर लगे नोटिस को भी फाड़ दिया। विधायक ने अधिकारी से कहा कि अगर इस बस्ती में बुलडोजर आया तो बुलडोजर और उसके साथ जो भी आएगा उसे यहीं नहर में धकेल दिया जाएगा।
मोदी, योगी लोगों को घर दे रहे हैं- सुरेंद्र मैथानी
बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी कॉलोनी में गए और लोगों के बीच खड़े होकर कहा कि आपने पूरी कॉलोनी में नोटिस लगा दिया है। अगर आप यहां कोई और कदम उठाते हैं, अगर कोई बुलडोजर यहां आता है तो मैं आपका, आपकी कंपनी का और आपके बुलडोजर का स्वागत करूंगा। जब आप मुझसे निपट लेना तो कॉलोनी में आ जाना। ये गंदा काम बंद कर दीजिए। मोदी जी, योगी जी लोगों को घर दे रहे हैं और आप उन्हें बर्बाद कर देंगे। आपकी इतनी हिम्मत हो गई है।
बुलडोजर और सबको इस नहर में धकेल दूंगा-सुरेंद्र मैथानी
विधायक ने आगे कहा कि मैं बुलडोजर और सबको इस नहर में धकेल दूंगा। इस जगह को बिल्कुल मत छूना। मैंने यहां सबको कह दिया है, मैं नोटिस फाड़कर फेंकवा रहा हूं। अब यहा पर बुलडोजर नहीं आना चाहिए, आपका एक भी आदमी यहां नहीं दिखना चाहिए। अगर कोई दिखे तो समझ लेना। बिल्कुल साफ भाषा में समझ लेना, मेरी आवाज भी टेप कर लेना। ये तुम्हारे काम आएगा, जब बुलडोजर लेकर आओगे। इस कॉलोनी में आंख उठाकर मत देखना।
कोचिंग सेंटर में UPSC छात्रों की मौत पर DCP ने छात्रों से की भावुक अपील,कहा-मैं भी आप में से एक…
गरीब लोग 40-40 साल से यहां रह रहे हैं-सुरेंद्र मैथानी
विधायक मैथानी ने आगे कहा कि गरीब लोग 40-40 साल से यहां रह रहे हैं। आप यहां की बस्ती उजाड़ देंगे। हम नहर को पक्का करवाने का काम कर रहे हैं, अगर नहर पक्का हो जाएगी तो गरीब लोगों को फायदा होगा। जैसे डबल पुलिया पर हमने बनवाया। हम पाइपलाइन से नहर लेकर गए। अगर पाइपलाइन से नहीं जाएगी तो हम इसे पक्का करवा देंगे। इससे दोनों तरफ के लोगों को फायदा होगा। और यहां उजाड़ने के बारे में सोचना भी मत।
गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा-मैथानी
विधायक ने आगे कहा कि अगर आप यहां आते हैं तो हमसे दो-दो हाथ करना । हिंदी में समझ लिजिए। मैं बार-बार कह रहा हूं कि मेरी आवाज टेप कर लीजिए। यहां कोई भी नहीं घुसना चाहिए। ऐसा जरा भी मत कीजिए। नहीं तो मैं उत्तर प्रदेश की विधानसभा में हूं तो विधानसभा छोड़कर यहां खड़ा हो जाऊंगा। ध्यान रखिए। अपने मुखिया से कह दीजिए कि मैं यहां गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। यहां पीढ़ियों से लोग बसे हैं। आपको यहां नोटिस लगाने से पहले हमें अपनी बात बता देनी चाहिए थी। सारे नोटिस रद्द कर दीजिए। मैं उन्हें फटवाकर फेंकवा रहा हूं। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी स्थान को मत छुओ।
UP में अखिलेश यादव का ब्राह्मण कार्ड, इस नेता को नामित किया गया UP विधानसभा में विपक्ष का नेता