India News (इंडिया न्यूज),Delhi-Ahmedabad Bullet Train: दिल्ली और अहमदाबाद के बीच 886 किलोमीटर की दूरी अब इन दोनों शहरों के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन से सिर्फ साढ़े तीन घंटे में तय की जा सकेगी। दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन लेक सिटी उदयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरेगी। यह एलिवेटेड बुलेट ट्रेन अहमदाबाद-पुणे-मुंबई बुलेट ट्रेन रूट से जुड़ेगी। दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन में राजस्थान के नौ स्टेशनों सहित कुल पंद्रह रेलवे स्टेशन होंगे। जिनमें से एक दिल्ली में, दो हरियाणा में और तीन गुजरात में होंगे। इस रूट का 75 फीसदी हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनुप अग्रवाल और सर्वे मैनेजर राजीव दत्त के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम इन दिनों उदयपुर आई हुई है।
गुरुवार को इस टीम ने प्रेजेंटेशन के जरिए बुलेट ट्रेन के रूट के बारे में जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दिल्ली से अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है। 886 किमी लंबे इस कॉरिडोर में से 658 किमी हिस्सा राजस्थान में होगा। राजस्थान में यह गलियारा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के समानांतर अलवर जिले की शाहजहाँपुर सीमा से प्रवेश करेगा और जयपुर-अजमेर-भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर जिलों से होते हुए अहमदाबाद तक पहुंचेगा। इसके लिए राज्य के 337 गांवों की 2,251 हेक्टेयर भूमि प्रभावित होगी, जिसमें से 729 हेक्टेयर निजी भूमि होगी।
स्पेशल ट्रैक और स्टेशन बनाया जाएगा
बुलेट ट्रेनों के संचालन के लिए विशेष ट्रैक और विशेष स्टेशन बनाए जाएंगे। स्पेशल ट्रैक के लिए जमीन सर्वे का काम चल रहा है। इसका ट्रैक एलिवेटेड यानी फ्लाईओवर की तरह होगा। जिसके दोनों तरफ 20-20 मीटर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि ट्रैक में कोई मोड़ न हो, ताकि ट्रेन की गति प्रभावित न हो। यह ट्रैक 5 नदियों के ऊपर से भी गुजरेगा।
15 स्टेशनों पर स्टॉपेज
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनूप अग्रवाल के मुताबिक, दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर 15 स्टेशनों पर स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है। हालांकि, यह रोक कितने समय तक रहेगी, यह बाद में तय किया जाएगा।
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन
- द्वारका-सेक्टर 11 (दिल्ली)
- आईएमटी मानेसर (हरियाणा)
- रेवाड़ी (हरियाणा)
- बहरोड़-अलवर (राजस्थान)
- शाहजहांपुर (राजस्थान)
- जयपुर, राजस्थान)
- अजमेर (राजस्थान)
- विजयनगर (राजस्थान)
- भीलवाड़ा (राजस्थान)
- चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
- उदयपुर (राजस्थान)
- खेरवाड़-डूंगरपुर (राजस्थान)
- हिम्मतनगर (गुजरात)
- गांधीनगर (गुजरात)
- अहमदाबाद (गुजरात)
Drone License: ड्रोन लाइसेंसिंग को आसान बनाने पर सरकार की नजर, अब इस्तेमाल करना हो सकता है आसान