Canada Made Covifenz Vaccine
इंडिया न्यूज
Canada Made Covifenz Vaccine:पूरे विश्व मे कोरोना का कोहराम मचा हुआ ,इस महामारी से राहत पाने के लिए लगे हुए हैं। इस बिमारी से बचने के लिए कर्इं खोजे हुई हैं,वहीं एक देश को कारोना से लड़ने की दवाई मिल गई है। आपको बता कि कनाडा में दुनिया की पहली प्लांट-बेस्ड वैकसीन को मंजूरी दे दी है। इसका नाम ‘कोविफेंज’ बताया जा रहा है।
कोविफेंज कोरोना पर कारगर सिद्ध
कोविफेंज वैक्सीन( Covifenz Vaccine) को प्लांट बेस्ड प्रोटीन से तैयार किया गया है। यह वैक्सीन कैनाडा में बनाई गई थी। इसको क्यूबेक सिटी में एक कम्पनी मित्सुबिशी केमिकल और उसके साथ फिलिप मॉरिस के स्वामित्व वाली कम्पनी बायोफार्मा व स्मिथक्लाइन ने मिलकर बनाया है।(Canada Made Covifenz Vaccine)
71 प्रतिशत कारगर
फिलहाल इसे18 से 64 साल की उमर के लोगो के लिए बनाया है। पहले टीकाकरण की तरह इसे लगाया जाएगा। कोविफेंज को कोरोना के खिलाफ 71 प्रतिशत कारगर पाया गया है। इसके साथ ही यह डेल्टा वैरिएंट खतरनाक के खिलाफ यह 75% असरदार है। इसको पेड़ो के प्रोटिन से बनाने की वजह से यह शरीर में एंटीबॉडीज बनती हैं और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करती है। विशेषज्ञों ने बताया की कोविफेंज वैक्सीन के कर्इं साइड इफेक्ट्स •ाी हो सकते हैं।(Canada Made Covifenz Vaccine)
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube