Captain Amrinder Singh Reached Delhi Amid Sidhu’s Resignation, Said I Am Not Meeting Any Leader: पंजाब में सियासी उठापटक चरम पर है। नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद चहल और रजिया सुल्तान के इस्तीफे के बाद मामला गरमा गया है। वहीं दिल्ली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे किसी नेता से मिलने नहीं आया हूं। उन्होंने कहा कि वे तो दिल्ली आवास को खाली करने आए हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आगे आपका क्या प्लान है? इस पर अमरिंदर ने कहा- ‘मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं।’

Punjab Congress सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब में इस्तीफों की झड़ी

https://latest.indianews.in/punjab-congress-after-sidhu-there-was-a-flurry-of-resignations-in-punjab/

इस्तीफे के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे Captain Amrinder Singh

बता दें कि 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। इसी दौरान सिद्धू के भी इस्तीफे की खबर आ गई। इस पर कैप्टन ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आपसे कहा था.. वह स्थिर इंसान नहीं है और बॉर्डर पर लगे पंजाब के लिए वह सही नहीं है।’

Captain Amrinder Singh बोले : समान इकट्ठा करूंगा और पंजाब वापस चला जाऊंगा

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली पहुंचने पर भी इस बयान को दोहराया। साथ ही उन्होंने राजनीतिक मुलाकातों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैं किसी भी नेता से मुलाकात नहीं करुंगा। सिंह ने कहा कि यहां से मैं घर (कपूरथला हाउस) जाऊंगा। समान इकट्ठा करूंगा और पंजाब वापस चला जाऊंगा। उन्होंने सीएम पद से इस्तीफे को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि आप कांग्रेस से पूछिए।

Memes on Punjab Politics

https://latest.indianews.in/flood-of-memes-made-on-the-political-drama-of-punjab/

Connact Us: Twitter Facebook