फेस्टिव सीजन में अगर आप भी खरीदना चाहते है नई कार और आपका बजट भी दस लाख रुपये तक है। लेकिन अभी तक कोई कार फाइनल नहीं कर पाए हैं। तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। यहा हम आपको दस लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली हैचबैक कारों की जानकारी देंगे।
मारुति ऑल्टो 800
इस लिस्ट में पहली कार है मारुति ऑल्टो 800 पहली बार कार खरीदने वालों की पसंद ऑल्टो 800 होती है। 3.39 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के साथ ये हैचबैक कार मिल जाती है। इस हैचबैक के कुल पांच वैरिएंट आते हैं जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल सबसे सस्ता है। इसके टॉप वैरिएंट ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये होती है।
maruti alto 800
मारुति ऑल्टो के 10
इस लिस्ट में दूसरी कार है एंट्री लेवल सेगमेंट की ऑल्टो के 10 बाजार में दूसरी सबसे बजट फरैंडली कार है। देश की सबसे बड़ी कार की कंपनी मारुति सुजुकी ने महीने भर पहले ही भारत में ऑल्टो के 10 हैचबैक की तीसरी नस्ल को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। ऑल्टो के 10 के टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये होती है।
Maruti alto k 10
मारुति सेलेरियो
इस लिस्ट में तीसरी कार है मारुति सेलेरियो इस हैचबैक कार को आप 5.25 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के साथ खरीद सकते है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत सात लाख रुपये है। इस हैचबैक में पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी के मुताबिक एक किलो सीएनजी में इस कार से 35.60 किलोमीटर का एवरेज मिल जाता है।
maruti celerio
बलेनो
इस लिस्ट में छठी कार है मारुति की आई-20 ये भी काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कार है। इसके बेस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.07 लाख रुपये से होती है। इस हैचबैक में पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये होती है।
I20
ये भी पढ़े-Tiago EV: आ गई है मार्किट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, आज से शुरू होगी बुकिंग