India News ( इंडिया न्यूज़ ) CAT Exam 2023: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ की ओर से आज 26 नवंबर 2023 को कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023, 155 शहरों के 400 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा का आयोजित किया जाना है। परीक्षा के लिए पंजीकत उम्मीदवारों को आईआईएम की गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा।
तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि, कैट परीक्षा 2023 तीन अलग-अलग स्लॉट में होगी। पहला स्लॉट सुबह 8:30 बजे से शुरु होकर 10:30 बजे तक है। वहीं, जबकि दूसरा स्लॉट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा और तीसरा स्लॉट शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे होगा। इस साल 03 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के द्वारा एमबीए प्रवेश के परीक्षा को देने का अनुमान लगाया जा रहा है।
CAT Exam 2023 परीक्षा के लिए गाइडलाइन
- कैट परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को रफ वर्क के लिए एक पेन और स्क्रिबल पैड को दिया जाएगा।
- परीक्षा समाप्त होने के बाद कैट एडमिट कार्ड के साथ पेन और स्क्रिबल पैड को जमा करना होगा।
- फोन, घड़ियां, कैलकुलेटर, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस जैसी वर्जित वस्तुएं ले जाना वर्जित रहेगा।
- कैट एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो के साथ आईडी प्रमाण जैसे आधार कार्ड, चुनावी आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या फिर कोई सरकार द्वारा जारी दस्तावेज लेकर जा सकते हैं।
CAT Exam कैट ड्रेस कोड
- उम्मीदवार पुलओवर, स्वेटर और बिना जेब वाले कार्डिगन पहनकर जा सकते हैं।
- कैट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टोपी, जैकेट या फिर बंद पंजे वाले जूते नहीं पहनकर आना होगा।
ये भी पढ़ें- Ridhi Dogra: बड़े किरदार निभाना चाहती हैं रिधि डोगरा, इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात