India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर (सीबीआई) का डंडा चल रहा है । सीबीआई ने संदीप घोष पर FIR दर्ज करने के बाद तुरंत छापेमारी शुरू कर दी है ।दरअसल सीबीआई ने संदीप घोष के सभी ठिकानों का पता लगाया और 14 जगहों पर पहुँचकर छापेमारी की।छापेमारी की प्रक्रिया अभी चल रही है कहा जा रहा है कि सीबीआई इस मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है जो संभव है। इसी दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोपी के ठिकानों के साथ साथ उसके सहयोगियों के ठिकानोंपर भी छापेमारी की। कुल मिलाकर यह छापेमारी 14 जगहों परकी गई है । एक टीम हावड़ा स्थित मेडिकल कॉलेज के ठेकेदार बिप्लब सिन्हा के घर भी पहुंची है।

  • संदीप घोष पर आरोप है….
  • मामला अब सीबीआई के हाथों में

राजस्थान, हिमाचल और असम में ‘अत्यधिक भारी’ बारिश की चेतावनी; जानें आपके शहर में मौसम का हाल 

संदीप घोष पर आरोप है….

दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है। यह मामला अब सीबीआई के हाथों में है । केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में शनिवार को अलग से एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई मेडिकल कॉलेज से जुड़े विभिन्न टेंडर और कार्यों को लेकर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है की ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर और रेप के मामले में कहीं ना कहीं संदीप घोष का भी हाथ है। यह भी कहा जा रहा हैकि सबूतों को भी मिटाने की कोशिश की गई है ।

मोदी सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, स्कीम जानकार हो जाएंगे हैरान

मामला अब सीबीआई के हाथों में

काफी मशक्क्त और मेहनत के बाद पुलिस प्रशासन ने यह मामला सीबीआई के हाथों में सौंप दिया है। आपको बता दें इससे पहले कोलकाता हत्याकांड की जांच गठित एसआईटी के हाथूं में थी ।केस ना सँभालने के बाद एसआईटी ने शनिवार सुबह कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय जाकर इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई के हाथों में सौंप दिए। सीबीआई बहुत जोरो शोरो से इस केस को खोलने में लगी हुई है वहीं इसके लिए सीबीआई ने अलग से एक विशेष टीम भी गठित की है।

Petrol-Diesel के दामों में रविवार को हो गया उलटफेर? टंकी फुल करवाने से पहले जान लें कच्चे तेल की ताजा कीमत