इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर फिर एक बार केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह से ही लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। सीबीआई की यह कार्रवाई बिहार के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान लालू प्रसाद यादव के द्वारा कथित भ्रष्टाचार के कारण की जा रही है।

पत्नी और बेटी के ठिकानों पर भी कार्रवाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई ने सभी ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू यादव के खिलाफ रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में एक नया केस दर्ज किया गया है। लालू के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में विपक्ष नेता तेजस्वी यादव अभी लंदन में हैं।

नौकरी के बदले जमीन और प्लॉट लेने का आरोप

लालू पर आरोप है कि जब वह रेल मंत्री थे तब उन्होंने नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए थे। इस मामले में जांच करने के बाद सीबीआई में लालू और उनकी बेटी मीसा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बता दें कि लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन संप्रग सरकार में रेलमंत्री थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल

ये भी पढ़ें : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहा, कई लोग फंसे

ये भी पढ़ें : भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे धंसा, रास्ते में फंसे लगभग 4000 यात्री

Connect With Us:-  Twitter Facebook