India News (इंडिया न्यूज़), CBI On Satya Pal Malik, दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की मुश्किलें दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। CBI उनसे पूछताछ करने के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस वाले मामले में उनके घर पहुंच गई है। सीबीआई ने 300 करोड़ की रिश्वत के कथित रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाले मामले में नोटिस जारी किया था।

6 राज्यों में छापेमारी कर चुकी है CBI

आपको बता दें कि सीबीआई इस मामले में 6 राज्यों में पहले ही छापेमारी कर चुकी है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाला मामले में सत्यपाल मलिक से CBI की ये दूसरी पूछताछ है। पूछताछ करने के लिए विगत शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक सप्ताह पहले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को नोटिस जारी कर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे।

जानें क्या है मामला?

दरअसल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी कि CBI ने सत्यपाल मलिक को केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले को लेकर कुछ सवालों का जवाब देने के लिए समन जारी किया है। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में दो मामले दर्ज किए थे। बता दें कि CBI ने जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े कुल 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार और सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना का ठेका देने के आरोप प्राथमिकी दर्ज की थीं। मालूम हो, सत्यपाल मलिक उस समय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।

Also Read: मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा के बीच 5 दिनों तक बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी, कहा- ‘जो यात्री जहां..