India News (इंडिया न्यूज़), CBSE Board Exams 2024 Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल 2024 में होने वाली परिक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जाएगी। जिसेके लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस डेटशीट का इंतजार सीबीएसईसे के मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राएं कर रहे हैं।
स्कूलों की तरफ से भेजे गए उम्मीदवारों
जारी रिपोर्ट्स के अनुसार इस महिने के अंत तक सीबीएसई की ओर से डेटशीट को जारी की जाएगी। बोर्ड ने इसको लेकर पहले ही घोषणा कर दी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024,15 फरवरी से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी। जो कि ये परीक्षाएं 55 दिनों तक चलेंगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल और आधिकारिक अधिसूचना अभी तक रिलीज नहीं हुई है। सीबीएसई बोर्ड वर्तमान में अपने सभी संबद्ध स्कूलों की तरफ से भेजे गए उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) को संसाधित करने पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है।
सैंपल पेपर को किया गया जारी
वहीं पिछले वर्षों की अगर बात करें तो बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से करीब 60 से लेकर 90 दिनों से पहले तक डेटशीट जारी की है। विभिन्न रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल इसे थोड़ा पहले जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है। छात्र-छात्राओं को इसको लेकर सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड के पोर्टल पर अपनी नजर बनाएं रखें। वहीं, सीबीएसई बोर्ड की ओर से छात्र-छात्राओं की तैयारी के लिए सैंपल पेपर भी रिलीज कर दिया गया हैं।
ऐसे करें डेटशीट चेक-
- सबसे पहले उम्मीदवारों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद होमपेज पर “सीबीएसई कक्षा दसवीं या सीबीएसई बारहवीं डेट शीट 2024 पीडीएफ” लिंक पर क्लिक करें।
- फिर सीबीएसई परीक्षा तिथि 2024 पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- अब परीक्षा की तारीख व समय और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से जांचें।
- फिर इसके बाद छात्र इसे डाउनलोड करें।
- छात्र-छात्राएं आगे की जरूरत को देखते हुए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़े-
- Government Jobs 2023 : 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानिए यहां पूरी डिटेल
- Fresh Eggs: कहीं आप खराब अंडों का सेवन तो नहीं कर रहे? इन 4 तरीको से फ्रैश और सही अंडे की करें पहचान
- Constable Recruitment 2023: कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई