नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश भर के स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी कर 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन शुरु करने की इजाजत दे दीं है। 1 जनवरी से शुरु हो सकती है ये परीक्षा। सीबीएसई ने कहा की जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर 10वीं और 12वीं की डेटशीट उपलब्ध करवाया जाएगा।
15 फरवरी से शुरु हो सकते है रिटेन परीक्षा
सूत्रों के अनुसार सीबीएसई अगले साल 15 फरवरी से थ्योरी एग्जाम शुरु कर सकती है। हालांकि इस विषय में अभी तक आधीकारीक डेटशीट आना बाकी है। जैसे ही सीबीएसई की वेबसाइट पर डेटशीट जारी होती है तो आप इन प्रोसेस से इसे डाउनलोड कर सकते है।
- सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 पीडीएफ डाउनलोड लिंक को एक्टिव करेगा।
- इस लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2023 डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
- विद्यार्थी चाहें तो सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते है।