India News (इंडिया न्यूज), Tahawwur Rana News : मुंबई आतंकी हमले का आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा दिल्ली पहुंच चुका है। इसके लिए केंद्र सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस सिलसिले में केंद्र सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता नरेंद्र मान को चुना गया है। नरेंद्र मान कई अहम मामलों में सीबीआई की ओर से पैरवी कर चुके हैं। आपको बता दें कि नरेंद्र मान 35 साल से दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं।

10 साल तक सीबीआई के अधिवक्ता रहे

इसके अलावा वह करीब दस साल तक दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई के अधिवक्ता रह चुके हैं। नरेंद्र मान दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश माथुर के चैंबर से हैं और उनके साथ लंबे समय तक कई अहम मामलों में वकालत कर चुके हैं।

दिनेश माथुर के बेटे और वरिष्ठ क्रिमिनल एडवोकेट मोहित माथुर ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ हवाला केस से लेकर पूर्व रेल मंत्री एलएन मिश्रा की हत्या के मामले में लंबे समय तक वकालत की है। नरेंद्र मान दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश माथुर के चैंबर से हैं और लंबे समय तक उनके साथ कई अहम मामले में पैरोकारी की है।

कई बड़े केस लड़ चुके हैं नरेंद्र मान

नरेंद्र मान तत्कालीन सीजेआई रे ने मेडिकल काउंसिल घोटाला, एआईसीटीई घोटाला और सीडब्ल्यूजी मामले, सीजीएचएस सोसायटी घोटाला, एफसीआरए के तहत मामले, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामले, बैंकिंग धोखाधड़ी और अन्य मामलों को संभाला।

नरेंद्र मान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री और किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इसके अलावा, नरेंद्र मान ने सीबीआई वकील के रूप में आपराधिक अपील, रिट याचिका, आपराधिक पुनरीक्षण याचिका, निरस्तीकरण याचिका, आपराधिक विविध मामले आदि को संभाला है।

शरबत जिहाद..उनका पिएंगे तो बनेंगे मदरसे और मस्जिद, अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए हिन्दू-मुस्लिम करने लगे बाबा रामदेव? Video देख सभी के उड़े होश!

‘कुलभूषण जाधव, दाऊद इब्राहिम को भारत लेकर आओ…’ तहव्वुर राणा के बाद जाने किसने कर दी मोदी सरकार से ये मांग