Joshimath Land Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ भू धसाव मामले में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है। जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले में केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की है। घटना और इसके प्रभाव को ये कमेटी तेजी से स्टडी करेगी।
आपको बता दें कि जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि कमेटी में स्वच्छ गंगा मिशन, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, पर्यावरण और वन मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
जानकारी दे दें कि केंद्र सरकार की तरफ से गठित की गई कमेटी तेजी के साथ जमीन धंसने के मामले का अध्ययन करेगी। कमेटी जमीन धंसने के प्रभावों और कारणों का पता लगाएगी। 3 दिनों के भीतर समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ज्ञापन में कहा गया है कि समिति नदी प्रणाली, बस्तियों, हाईवे, इमारतों और बुनियादी ढांचे पर भू धसाव के प्रभावों का पता लगाएगी।
आज जोशीमठ का दौरा करेंगे सीएम धामी
इसके साथ ही उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने तथा कई सारे घरों में दरार आने की घटना के बाद प्रदेश सरकार भी बेहद गंभीर दिख रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। आज जोशीमठ का सीएम पुष्कर सिंह धामी दौरा करेंगे। जमीन धंसने की घटना का जायजा लेते हुए वह इससे प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात कर बातचीत भी करेंगे। इससे पहले शुक्रवार, 6 जनवरी को उन्होंने इस मामले की अध्यक्षता को लेकर बैठक की थी।
Also Read: प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे पीएम मोदी, समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु