India News (इंडिया न्यूज), CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस साल कुल 254906 छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें कुल 87.04 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए। 12वीं में सरायपाली की महक अग्रवाल ने टॉप किया है। महक ने 97.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर कोपल अंबष्ठा ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं, तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के टॉपर्स की पूरी लिस्ट।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 12वीं टॉपर्स की लिस्ट

  • महक अग्रवाल महासमुंद- 97.40 प्रतिशत
  • कोपल अंबस्ट बलौदा बाजार- 97.00 प्रतिशत
  • प्रीति बलौदाबाजार- 96.80 प्रतिशत
  • आयुषी गुप्ता जशपुर- 96.80 प्रतिशत
  • समीर कुमार धमतरी- 96.60 प्रतिशत
  • हर्षवती बालोद- 96.00 प्रतिशत
  • वेदांतिका शर्मा बिलासपुर- 96.00 प्रतिशत
  • शुभ अग्रवाल कोरबा- 96.00 प्रतिशत
  • डाली पटेल बलौदा बाजार- 95.80 प्रतिशत
  • अदिति साहू बलौदा बाजार- 95.80 प्रतिशत
  • हिमांशी रायपुर- 95.80 प्रतिशत
  • वेदिका निषाद कांकेर- 95.60 प्रतिशत
  • पीयूष कुमार कनौजिया बलरामपुर- 95.60 प्रतिशत
  • कंकणा घरामी कांकेर- 95.40 प्रतिशत
  • यमुना कबीरधाम- 95.20 प्रतिशत
  • रिफा जबेरी कबीरधाम- 95.20 प्रतिशत
  • साहिल खान बलरामपुर- 95.20 प्रतिशत
  • नीरज शर्मा सूरजपुर- 95.20 प्रतिशत
  • भावना साहू दुर्ग- 95.00 प्रतिशत
  • निधि गोगड़ कांकेर- 95.00 प्रतिशत

BoB World App: बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, RBI ने BoB वर्ल्ड से हटाया प्रतिबंध-Indianews

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

बता दें, इस साल 342511 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी, जिसमें कुल 75.64 फीसदी उम्मीदवार पास हुए। वहीं छत्तीसगढ़ 10वीं की परीक्षा में सिमरन शब्बा ने 99.50 अंक हासिल कर टॉप किया है। छत्तीसगढ़ 10वीं टॉपर्स की लिस्ट

  • सिमरन शब्बा- 99.50 फीसदी
  • होनिशा- 98.83 प्रतिशत
  • श्रेयांश कुमार यादव- 98.33 प्रतिशत
  • राहुल गंजीर- 98.17 फीसदी

कैसे करें मार्कशीट डाउनलोड ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद सीजीबीएसई रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगइन करें।
  • आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट चेक करें और स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

Pakistan Terrorist Attack: बलूचिस्तान के ग्वादर में एक बार फिर आतंकी हमला, गोलीबारी में सात मजदूरों की मौत-Indianews