India News (इंडिया न्यूज़) CG Election Update : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की फाइल लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोसणा कर दी है। सूबे की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर के टिकट पर सबकी नजर थी। इस सीट पर राजेश अग्रवाल को टिकट मिला है, तो वहीं दीपेश साहू को बेमेतरा से पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
कांग्रेस ने कब किया था ऐलान
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपनी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया था। राजनीतिक जानकारों का मानना था कि जातिगत समीकरण के कारण इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोसणा में समय लगा।
बता दे, पार्टी ने कसडोल से धनीराम धीवर और बेलतरा से सुशांत शुक्ला को टिकट दिया है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 64 और दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों का एलान किया था। वही तीसरी में 1 और अब आखिरी लिस्ट में 4 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है।
जानें कब होगा मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट है। यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। पहले चरण में प्रदेश के 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को होगी। वहीं 17 नवंबर को बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा। छत्तीसगढ़ समेत बाकि के सभी राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
Also Read – Maharastra Politics : कांग्रेस के बड़े नेता ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, अब बेटी लड़ेगी चुनाव