India News (इंडिया न्यूज़), Viral Video: सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। कभी शादी से जुड़े मजेदार वीडियो तो कभी प्रैंक के दौरान किए गए जोक्स वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ सीन इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें देखते ही हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही एक सीन इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक अंकल नजर आ रहे हैं जो क्रिकेट खेलने के लिए लड़कों के बीच पहुंच गए हैं। शॉट मारने के बाद उन्हें जिंदगी से भी ज्यादा खुशी हुई। फ्रेम में कैद सीन आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा।

चाचा ने क्रिकेट का उठाया आनंद

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। तभी वहां से एक अंकल गुजरते हैं। क्रिकेट देखकर वे उत्साहित हो जाते हैं। वे भी उन लड़कों के साथ मैच खेलना चाहते हैं। थोड़ी ही देर में अंकल बैटिंग टीम में शामिल हो गए। फिर क्या, बैटिंग करने आते ही अंकल ने शॉट मारना शुरू कर दिया। शॉट मारने के बाद वे ऐसे भागे कि उनके साथी खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अंकल मजेदार अंदाज में बैटिंग और दौड़ते रहे। किसी ने उनके इस अंदाज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

Vladimir Putin: रुसी राष्ट्रपति का 24 साल बाद उत्तर कोरिया दौरा, पुतिन-किम जोंग उन की होगी मुलाकात -IndiaNews

रन लेने के लिए कूदने लगे चाचा

इस वीडियो में चाचाजी क्रिकेट के प्रति जिस तरह का जुनून दिखा रहे हैं, वह आमतौर पर कहीं और देखने को नहीं मिलता। इस वीडियो को king_editar20 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इसे देखने के बाद लोग जमकर रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं। इसे सैकड़ों-हजारों लाइक और व्यू भी मिल चुके हैं।

Green Chilli Tips: मिर्च काटने काटते समय इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं जलेगी आपके हाथ की उंगलियां-Indianews