India News (इंडिया न्यूज), Today Numerology: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है। नवमी तिथि आज शाम 6:13 बजे तक रहेगी। शुभ योग आज रात 9:13 बजे तक रहेगा। साथ ही श्रवण नक्षत्र आज दोपहर 12:44 बजे तक रहेगा, उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इसके अलावा आज से पंचक भी शुरू हो रहे हैं। आइए जानते हैं जन्मतिथि के आधार पर 1 से 9 तक सभी अंक वाले लोगों का स्वास्थ्य कैसा रहेगा।

उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप, पारा पहुंचा 45 पार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कैसा रहेगा आज का दिन

मूलांक 1
राजनीति से जुड़े लोगों को समाज में बने रहना चाहिए, आप कुछ अच्छा काम करेंगे।

मूलांक 2
आपके काम बेहतर तरीके से पूरे होते रहेंगे, बाकी इसी आधार पर।

मूलांक 3
आज लंबे समय के बाद परिवार के साथ आउटडोर डिनर का प्लान बनाएं।

मूलांक 4
आज आप मन में कुछ कल्पना करके खुश रहेंगे, आपके चेहरे पर आशीर्वाद दिखाई देगा।

मूलांक 5
अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो बजट के हिसाब से पैसा लगाना अच्छा रहेगा।

मूलांक 6
किसी भी काम को करने से पहले उस विषय के बारे में जानकारी जुटाएंगे, सफलता भी मिलेगी।

मूलांक 7
अगर अचानक दोस्तों से मुलाकात होती है तो आप उनके घर जा सकते हैं। आपकी दोस्ती और मजबूत होगी।

मूलांक 8
कामकाज के मामले में कुछ लोग आपसे आपकी योग्यता के हिसाब से सलाह मांग सकते हैं।

ये कैसे लुटेरे…भगवान का ‘भक्त’ बनकर करते थे ‘हिप्नोटाइज’ फिर देते थे वारदात को अंजाम, ऐसे आए पुलिस गिरफ्त में

मूलांक 9
आज आप कई दिनों से लिस्ट किए गए कामों को पूरा करने में सफल रहेंगे, परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे।

ऐसे जानें अपना मूलांक

उदाहरण के लिए, अगर आपकी जन्मतिथि 02, 11, 20 या 29 है, तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक जानने की विधि: अगर आपकी जन्मतिथि 11वीं है, तो उसे 1+1 से गुणा करने पर 2 आएगा।

मुंबई में मारा था सैकड़ों को… अब आ रही अपने परिवार की याद, तहव्वुर राणा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा