India News (इंडिया न्यूज),CM Champai Soren :झारखण्ड की राजनीती में सियासी घमासान मचा हुआ है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेने को लेकर चल रही सियासी अटकलों के बीच लोगों को हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।उप चुनाव के नज़दीक आते ही झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के हवाले से चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं इतना ही नहीं बल्कि चंपई सोरेन के साथ 6 विधायक भी दिल्ली आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि चम्पई सोरेन के दिल्ली आने का क्या मकसद है।

Delhi: मर्सिडीज कार चालक ने आश्रम इलाके में साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर हुई पीड़ित की मौत

  • क्या चंपई सोरेन थामेंगे बीजेपी का हाथ ?
  • दिल्ली में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

क्या चंपई सोरेन थामेंगे बीजेपी का हाथ ?

जैसे जैसे उपचुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे झारखण्ड की सियासत में अलग ही बदलाव देखने को मिला है, अटकले लगाई जा रही हैं कि चंपई सोरेन बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। केवल इतना ही नहीं खबर तो यह भी आ रही है कि चंपई सोरेन के साथ साथ उनकी पार्टी के कुल 6 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, इन सभी विधायकों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिन विधायकों से नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनमें रामदास सोरेन,दशरथ गगराई, लोबिन हेमब्रोम, चमरा लिंडा, समीर मोहंती शामिल हैं।

Weather Update: अगले 5 दिनों में दिल्ली में बारिश के आसार; पश्चिम बंगाल समेत 2 और राज्यों में IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

सूत्रों से जानकारी आ रही है कि चंपई सोरेन कल रात कोलकाता के एक होटल में ठहरे हुए थे वहाँ उन्होंने बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी से भी मुलाकात की थी। आज सुबह की फ्लाइट से वो दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि चंपई सोरेन और उनके 6 विधायक दिल्ली दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ सुबह की फ्लाइट से दिल्ली आने की तैयरी की है।

Petrol-Diesel के ताजा रेट हो गए हैं जारी, फैमिली के साथ जा रहें बाहर कर लें कच्चे तेल की कीमत चेक