India News ( इंडिया न्यूज), Weather Update: मौसम विभाग (आईएमडी) ने 14 सितंबर के लिए मौसम अपडेट जारी कर दिया है। राजधानी दिल्ली से शुरू करते हैं जहां दो दिनों की बारिश के बाद कड़ी धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। आज आसमान में काले बादल छाए रहने के आसार हैं। साथ ही हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। बता दें कि बुधवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह  इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री ज्यादा है।

मौसम विभाग की माने तो राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस है। जो कि इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। 17 सितंबर तक मौसम बदलने के आसार हैं। वहीं इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने के आसार हैं।

राजस्थान में झमाझम बारिश

बता दें कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई संभागों में बारिश में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई है। कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश के आसार

  • पूर्वी राजस्थान के कोटा,
  • उदयपुर,
  • जयपुर,
  • भरतपुर,
  • अजमेर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दो से तीन दिनों के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश लोगों के राहत पहुंचा सकती है।

ओडिशा में भारी बारिश

आईएमडी के रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के कई क्षेत्रों में  भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी की मानें तो बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों में और तीव्र हो सकती है साथ ही अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके कारण दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं राज्य में चार जगहों पर अत्यधिक भारी और 16 स्थानों पर भारी बारिश हुई है।

ये भी पढ़े