India News (इंडिया न्यूज), Chandra Kumar Bose: बीते सोमवार को रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी किया गया है। इस फिल्म में वह विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाएंगे। इस ट्रेलर में बाल गंगाधर तिलक, मदनलाल ढींगरा, भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं और शहीदों को भी दिखाया गया है। जिसको लेकर मंगलवार को नेताजी के पोते चंद्र कुमार बोस ने हुडा से कहा था कि वह नेताजी का नाम सावरकर के नाम पर रखने से बचें।

चंद्र कुमार बोस ने क्या कहा?

सोशल मीडिया एक्स पर चंद्र कुमार बोस ने पोस्ट में रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए लिखा कि, “@रणदीपहुड्डा- ‘सावरकर’ पर फिल्म बनाने के लिए आपकी सराहना करते हैं, लेकिन सच्चे व्यक्तित्व को सामने लाना महत्वपूर्ण है! कृपया ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ का नाम सावरकर के साथ जोड़ने से बचें। नेताजी एक समावेशी धर्मनिरपेक्ष नेता और देशभक्तों के देशभक्त थे ।”

22 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बता दें कि, चंद्र कुमार के ट्वीट पर अभी तक रणदीप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, स्वातंत्र्य वीर सावरकर में उनकी पत्नी की भूमिका में अंकिता लोखंडे भी हैं। फिल्म में अमित सियाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा, ”ट्रेलर को शेयर करते हुए रणदीप हुडा ने कैप्शन में लिखा कि, ”अंग्रेजों ने उन्हें सबसे खतरनाक आदमी कहा था। भारतीय क्रांतिकारियों ने उन्हें “वीर” के रूप में सम्मान दिया! फिर भी वह गुमनाम असम्मानित थे। अज्ञात और अनसुना। इस 22 मार्च को सिनेमाघरों में, इतिहास फिर से लिखा जाएगा! #स्वतंत्रतावीरसावरकर के महाकाव्य जीवन और भारतीय सशस्त्र क्रांति की अनकही गाथा के गवाह बनें।

ये भी पढ़ें-Karnataka: डीके शिवकुमार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को किया खारिज