India News (इंडिया न्यूज़), EPF Account Merge: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग आए दिन नौकरियां बदलते रहते हैं। अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर में है और नौकरी बदलने की सोच रहे हैं या बदल चुके हैं तो ये खबर आपके लिए है। नई कंपनी में ज्वाइन करने से पहले आपको अपना EPF खाता मर्ज करना जरूरी हो जाता है।
दरअसल, हर नई कंपनी में नए लोगों की जॉइनिंग के समय आपके पुराने UAN नंबर से नया पीएफ अकाउंट खोला जाता है। लेकिन नए पीएफ अकाउंट में पुरानी कंपनियों में जॉब के दौरान जमा हुआ फंड नहीं जुड़ पाता है। इसलिए पीएफ अकाउंट मर्ज करना जरूरी होता है।
ऑनलाइन मर्ज करने की सुविधा
EPF अकाउंट को मर्ज किए जाने के बाद आपकी टोटल राशि एक अकाउंट में आ जाएगी। इसके लिए आपके EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको सर्विसेज पर जाना होगा। फिर One Employee One EPF Account पर क्लिक करें. इसके बाद EPF अकाउंट मर्ज करने के लिए एक इंटरफेस खुलेगा।
नया इंटरफेस खुलने के बाद आपको ईपीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. फिर UAN और करेंट मेंबर आईडी डालें. पूरी डिटेल्स भरने के बाद Authentication करने के लिए OTP जेनरेट होगा। OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। जैसे ही आप OTP नंबर डालेंगे. फिर आपके पुराने अकाउंट की डिटेल्स नजर आने लगेंगी।
इसके बाद पीएफ अकाउंट नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. अकाउंट मर्ज का आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगा. फिर वेरिफिकेशन के कुछ दिनों बाद आपका अकाउंट मर्ज हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- Raghav Chadha Bungalow Row: राघव चड्ढा को बड़ी राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया यह फैसला