फिल्मी जगत की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों भारत में हैं पूरे तीन साल बाद प्रियंका भारत आई हैं।अब वह अपने मायके उठा रही हैं. उन्हें लगातार मुंबई के इवेंट्स में जलवे बिखेरते हुए देखा जा रहा है, प्रियंका के फैंस लम्बे वक़्त से उनकी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे जिसके बाद अब देसी गर्ल ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।

प्रियंका चोपड़ा ने ‘आउटलैंडर’ फेम एक्‍टर सैम ह्यूगन और सलीन डियोन के साथ हॉलीवुड फिल्‍म ‘लव अगेन’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की है।बता दें कि ये हॉलीवुड की लव रोमांटिक फिल्‍म है, जिसे 12 मई 2023 को रिलीज किया जायेगा। पहले यह फिल्‍म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी।लेकिन अब इसकी तारीखों में बदलाव किया गया है.
फिल्म अभिनेता सैम ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि प्रियंका काफी सुंदर और अच्छी इंसान हैं।और उनकेसाथ ये फिल्म करके उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है.

अगले साल आएगी प्रियंका की इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’

प्रियंका की जो फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ अगले साल रिलीज़ होने वाली है वह 2016 की जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है, जो सोफी क्रैमर का नॉवेल पर आधारित है। इसमें एक ऐसी महिला की कहानी को दिखाया गया है जो अपने मृत बॉयफ्रेंड के फोन पर मैसेज करती है और उसकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से होती है जिसका भी दिल टूटा होता है। बॉयफ्रैंड के मरने के बाद इस नंबर को वह इस्तेमाल कर रहा होता है। इस फिल्म का निर्देशन जिम स्टॉस ने किया है। इसमें सेलीन डियोन, रसेल टोवी, ओमिड और सेलिया इमरी भी नजर आएंगे। ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ फिल्म की शूटिंग लंदन और यूएस में की गई है।