India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur: छतरपुर में 1 नाबालिग से दुष्कर्म करने और इसी मामले में राजीनामा करने को लेकर पीड़िता तथा उसके परिवार के ऊपर गोली चलाने के आरोपी युवक ने पिछली सुबह खुद को ही गोली मार ली थी। घटना के 26 घंटे बाद युवक का पोस्टमॉर्टम 4 डॉक्टरों की टीम ने किया है। हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार , पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतक के सिर से 1 गोली मिली है। हालांकि, जब तक पोस्टमॉर्टम की पूरी रिपोर्ट सामने नहीं आती है, तब तक कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी । पुलिस पर परिवार के सदस्यों ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

20 हजार रुपये का इनाम का ऐलान

पिछले 3 महीने से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी भोला अहिरवार ने मंगलवार की सुबह दुष्कर्म पीड़िता, उसके दादा और चाचा को करीब 10 बजे ही गोली मार दी थी। इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि पीड़िता और उसके चाचा को जिला हॉस्पिटल से ग्वालियर भेजा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद भोला अहिरवार ने सोशल मीडिया में 1 पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने अपनी लोकेशन बताई थी। पुलिस ने 3 लोगों को गोली मारने के मामले में भोला के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम का ऐलान कर दिया था।

खुद को गोली मारता दिख रहा

आपको बता दें कि सोशल मीडिया की पोस्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आई और संबंधित स्थान पर भोला को हिरासत में करने के लिए निकल गई। उधर, भोला ने पुलिस के आते ही खुद को गोली मार ली थी। भोला की मौत को लेकर विभिन्न सवाल खड़े हो रहे हैं। सागर आईजी प्रमोद वर्मा का कहना था कि भोला के साथ पुलिस की जमकर मुठभेड़ हुई थी। पुलिस के डर से उसने गोली मारी है। 5 सेकेंड के 1 वीडियो में भोला खुद को गोली मारता दिख रहा है।

Chhattisgarh News: कोंडागांव में दो गोतस्करों पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा, कई मवेशी बरामद