इंडिया न्यूज, Chhattisgarh Bus Accident News: छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा (Korba) के मडई घाट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसने कई लोगों की जान ले ली।  इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा आज अलसुबह हुआ है।

जानकारी के अनुसार ये बस रायपुर से सीतापुर की ओर जा रही थी कि इस दौरान सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस टक्कर में बस का एक भाग पूरी तरह से खत्म हो गया जिसने काफी जानी नुकसान कर दिया। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री भी घायल हुए हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटें आर्इं।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

बता दें कि जैसे ही हादसा हुआ तो उसमें सीतापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में तैनात शिक्षिका उषा निराला और उनके बच्चे की भी मौत हो गई। हादसे में बस के जिस भाग के चिथड़े उड़े हैं, उस भाग में ही शिक्षिका अपने बच्चे के साथ सो रही थी। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल रायपुर से मैनपाट के लिए चलने वाली यह एकमात्र बस थी जिसमें अधिकतर यात्री मैनपाट और सीतापुर के रहने वाले थे।

सीएम ने जताया दुख

जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोरबा सड़क हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने इस हादसे पर गहरा शोक जताया। सीएम ने तुरंत मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त की और घायलों के लिए समुचित उपचार के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube