Chhattisgarh Encounter
इंडिया न्यूज़, सुकमा।
Chhattisgarh Encounter छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज अल सुबह कार्रवाई करते हुए इलाके की छानबीन शुरू कर दी। कुछ क्षणों बाद जंगल में छिपे नक्सलियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस और सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इलाके में तीन दर्जन से अधिक नक्सली छिपे हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया है। फिलहाल एनकाउंटर जारी है।
Chhattisgarh Encounter
इलाके में नक्सलियों का गढ़ One Naxalite killed in encounter
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले को नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है। यहां नक्सलियों ने जंगलों में अपने गुप्त ठिकाने बना रखे हैं। आज सूचना मिलने के बाद एक बार फिर से पुलिस और सीआपीएफ ने इलाके में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू करते हुए करीब 35 से 40 नक्सलियों को घेर लिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है।
Chhattisgarh Encounter
Read More: ED Raid in Punjab अवैध खनन मामले में सीएम चन्नी के भतीजे समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी
स्थिति पर पुलिस की पैनी नजर Chhattisgarh Encounter
छत्तीसगढ़ के जिस इलाके में पुलिस ने नक्सलियों को घेरा हुआ है वह सुकमा की मरजुम पहाड़ियों पर स्थित है। सुकमा के पुलिस कप्तान सुनील शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी उसी के आधार पर कार्रवाई की गई थी। इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सामने से गोलियां बरसनी शुरू हो गई थी। क्योंकि नक्सली पहाड़ पर बने जंगलों में छिपे हुए हैं। इस लिए हम एहतियात रखते हुए अपना काम कर रहे हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
Chhattisgarh Encounter
Connect With Us : Twitter Facebook