India News CG (इंडिया न्यूज़), Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा के मध्य स्थित सोनालिया चौक के नजदीक रात के 9 बजे एक युवती पानी की तेज बहाव में कूद गई। जहां युवती को कूदते देखा पुलिसकर्मी और एक युवक युवती को बचाने के लिए कूद गए। काफी कोशिश के बाद भी युवती का कुछ भी पता नहीं चला।
आवाज लगाई और उसकी तरफ दौड़े
आपको बता दें कि युवती सोनालिया नहर के नजदीक काफी समय से घूम रही थी। वहीं, एकदम नहर की रेलिंग पर चढ़कर वह कूदने ही वाली थी कि चौक पर तैनात यातायात के जवान कृष्णानंद ने उसे रोकने के लिए आवाज लगाई और उसकी तरफ दौड़े। लेकिन उसके पहुंचने तक युवती नहर में छलांग मार चुकी थी। युवती को बचाने के लिए कृष्णानंद और अन्य युवक गोलू पटेल ने भी नदी में छलांग मार दी। काफी मुश्किल के बाद युवती का पता नहीं चल सका। कहा जा रहा है कि नहर में पानी का काफी तेज बहाव से आया था। जिसके चलते युवती को बचा नहीं सके।
पानी के दबाव कम करने निर्देश दिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवती कौन है और कहां के रहने वाली इस बात का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर गई और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं युवती की खोज के लिए संबंधित पीएच विभाग को पानी के दबाव कम करने के आदेश दिए।
Haldwani News: रामलीला देखने गए अधिवक्ता की हत्या! भाई ने गोली से उतारा मौत के घाट