India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: तेलंगाना राज्य के महबूबनगर में SIB की टीम ने बस्तर में आतंक मचाने वाली महिला नक्सली सुजाता को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला नक्सली सुजाता पर 1करोड़ रुपये का इनाम है।
बस्तर में अधिक सक्रिय थी
आपको बता दें कि , सुजाता दुर्दांत नक्सली किशन की पत्नी है, जो पिछले 3 दशक से तेलंगाना, बंगाल और बस्तर में अधिक सक्रिय थी। डीकेएसजेडसी सचिव रामन्ना की मृत्यु के बाद नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्वो लीडरों ने सुजाता को बस्तर प्रभारी बनाया हुआ था। केंद्रीय कमेटी सदस्य और साउथ सब जोनल ब्यूरो की कमान के रूप में मेनी बाई उर्फ जानकी का अधिकांश समय बस्तर के जंगलों में व्यतीत हुआ है।
मेहबूबनगर से सुजाता को गिरफ्तार किया है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुजाता बस्तर केअंदुरुनी इलाकों के बारे में काफी जानकारी रखती थी। बीजापुर के तर्रेम थाना के भट्टीगुड़ा, तुमलपाट और मीनागुट्टा के जंगलों में अक्सर सुजाता को देखा जाता था। बुधवार को तेलंगाना पुलिस ने मेहबूबनगर से सुजाता को हिरासत में लिया है।
Miss India 2024: उज्जैन की सुंदरी के सिर पर मिस इंडिया 2024 का ताज, ऐश्वर्या राय से है खास कनेक्शन