India News (इंडिया न्यूज़), (Chhattisgarh):कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर के मार्केट में आग लगी है। ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा मुख्य मार्ग की दुकानों में लगी आग। 4 से पाँच दुकाने पूरी तरह आग के घेरे में हैं। जिसमे साहेब कलेक्शन कपड़े की दुकान है और उससे लगी हुई इलेक्ट्रॉनिक की सहित अन्य दुकाने है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है बताया जा रहा है। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँची हुई है। ऊपर सेकंड फ्लोर में काम करने वाले कर्मचारियों और ग्राहकों ने कूद कर जान बचाई।

 

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।