India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhindwara Accident : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पांढुर्णा के सौसर तहसील के बंजारी माता मंदिर के ठीक सामने एक रोड दुर्घटना में 1 युवक की मौत हो गई और 4 लोग घायल है। छिंदवाड़ा से सौसर की ओर आ रहे 1 ट्रक के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और केस दर्ज किया है।
ढलान पर ब्रेक फेल
आपको बता दें कि गुरुवार सुबह 8.30 बजे छिंदवाड़ा से सौसर की ओर आ रहा ट्रक का बंजारी माता मंदिर के सामने ढलान पर ब्रेक फेल हो गया। जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक ने पार्किंग में खड़ी 5 बाइक, 1 कार सहित बंजारी माता मंदिर के सामने दान रसीद काट रहे युवक आमला सौसर निवासी प्रशांत पिता आनंदराव धुर्वे को जोरदार टक्कर मार दी । इस घटना में प्रशांत की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
छिंदवाड़ा रेफर किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसे में जाम सावली निवासी गजानन पिता राजेंद्र मचलकर, मोहगांव निवासी राहुल पिता सुभाष शेंदे का सौसर सिविल हॉस्पिटल में उपचार जारी है। वहीं, खिटामा निवासी राजू पिता बापुराव आहके और अंशिका पिता राजू आहले को गंभीर चोट होने के कारण छिंदवाड़ा भेज दिया है।