India News (इंडिया न्यूज), Umer Ahmed Ilyasi On Eid Al Adha 2025 : ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्यौहार भारत में शनिवार (7 जून) को मनाया जाएगा। अब इसे लेकर ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी ने मुस्लिम समुदाय से बड़ी अपील की है। संदेश देते हुए उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि मुसलमान इस बकरीद पर सिर्फ उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दें, जिन पर प्रतिबंध न हो।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में डॉ. उमर अहमद इलियासी ने ईद-उल-अज़हा पर कहा, “सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि यह बकरीद की ईद नहीं है। इसका नाम ईद-उल-अज़हा है। यह त्यौहार समर्पण, आज्ञाकारिता, त्याग और बलिदान का त्यौहार है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं। हमें सभी का सम्मान करना होगा।
हिंदूओं की आस्था का ध्यान रखे, नियम के तहत मनाए त्योहार
डॉ.इलियासी ने आगे कहा कि, भारत की विशेषता है अनेकता में एकता. मैं मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि वह उन्हीं जानवरों की कुर्बानी करें, जिसकी इजाज़त दी गई है. प्रशासन ने जो नियम लागू किए हैं उस पर अमल करना होगा। हर जगह जानवर को नहीं काटा जा सकता। निश्चित की गई जगहों पर जाकर ही कुर्बानी करें।
इसके अलावा उन्होंने लोगों से कहा कि, हर जगह जानवर को कुर्बान नहीं करें, जिससे उनका खून हर जगह बहेगा और गंदगी भी फैलेगी, इसलिए हाईजीन का ख्याल रखें। इसी का नाम कुर्बानी है। अगर आपके पड़ोस में हिंदू भाई ज्यादा हैं तो आपको इसका ज्यादा ख्याल रखना होगा। आपको हिंदू और जैन भाइयों की आस्था का भी ख्याल रखना होगा।
‘न बनाएं कुर्बानी का वीडियो’
उमर अहमद इलियासी ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा, मैं सभी मुसलमानों से यह भी कहना चाहूंगा कि जब जानवर की कुर्बानी हो रही हो तो उसकी फोटो और वीडियो न बनाएं क्योंकि कुर्बानी कोई दिखावा नहीं है। अगर वीडियो वायरल हुआ तो संभव है कि किसी को चोट लग जाए और अगर किसी को चोट लगी तो कुर्बानी स्वीकार नहीं होगी। कुर्बानी अल्लाह के लिए है।