India News (इंडिया न्यूज), Himanta Biswa Sarma On Hinduism : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार 2 फरवरी को वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। कोलकाता में स्वामी विवेकानंद सेवा पुरस्कार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे असम सीएम ने कहा कि मैं ममता बनर्जी और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें लगता है कि वे हिंदू धर्म को खत्म कर सकते हैं तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हिंदू धर्म खत्म नहीं होगा। हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता।
कांग्रेस का गिरने वाला था एक और विकेट, Rahul Gandhi ने चली ऐसी चाल, पूरी पार्टी हो गई एकजुट
हिंदुओं को लेफ्ट लिबरल से खतरा
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि, औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कसम खाई थी लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ औरंगजेब खुद खत्म हो गया। उन्होंने आगे कहा,’हिंदुओं को मुसलमानों और ईसाइयों से नहीं बल्कि लेफ्ट लिबरल से खतरा है। ये दोनों भारत में अल्पसंख्यक हैं। हिंदुओं को खतरा खुद हमारे समाज से है।
स्वामी प्रदीप्तानंद को मिला सेवा पुरस्कार
असम सीएम ने आगे कहा कि आज हमने स्वामी प्रदीप्तानंद को स्वामी विवेकानंद सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया है। भारत में जब भी हमारे धर्म पर कोई खतरा आया है लोगों ने इसकी रक्षा के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने आगे कहा, ‘स्वामी जी ने हमेशा धर्म की रक्षा के लिए आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया है और सनातन धर्म के लिए सब कुछ करने का संकल्प लिया है। ऐसा व्यक्तित्व हमारे लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायक है।
ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कंभु’ कहा था
हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते दिनों प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के दौरान भी ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए कहा था, कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी है। सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान और सनातन ही विश्व का भविष्य है। इससे पहले ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्यु कंभु’ बताने वाले बयान को लेकर साधु-संतों से लेकर देश के तमाम नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।
मां छोड़ गई घर, तो बाप की जागी हैवानियत! 8 महीने तक मासूम बेटी के साथ करता रहा दरिंदगी