India News (इंडिया न्यूज), Abhinav Arora: बाल संत के तौर पर मशहूर अभिनव अरोड़ा को लेकर बड़ा दावा किया गया है। ये दावा एक यूट्यूब चैनल ने किया है। हम आपको बताते चले कि अभिनव अरोड़ा ने महज 10 साल की उम्र में आध्यात्मिक वाचक के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। इंस्टाग्राम पर उसके करीब 1 मिलियन फॉलोअर्स है। अभिनव अरोड़ा अपने आप को सबसे कम उम्र का आध्यात्मिक वाचक बताता है। उसका दावा है कि महज 3 साल की उम्र से ही अध्यात्म के प्रति उसका झुकाव हो गया था। वो ये भी दावा करता है कि सांसारिक भोग-विलास से उसका कोई वास्ता नहीं है। ओनली देसी नाम का चैनल चलाने वाले यूट्यूबर अंकित ने अपने हालिया वीडियो में अंकित अरोड़ा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 

अभिनव अरोड़ा के बारे में यूट्यूब ने किए चौंकाने वाले खुलासे

अभिनव अरोड़ा ने कई साक्षात्कार के दौरान ये दावा दिया है कि, वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन यूट्यूबर अंकित ने अपने वीडियो में मोबाइल चलाते हुए अनुभव का क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि, अभिनव कुर्ते की जगह टी-शर्ट पहने और मम्मा जैसे साधारण शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि हाल के समय से उन्हें मैया शब्द का ही प्रयोग करते और पारंपरिक कुर्ते में ही देखा गया है।

यूट्यूबर का कहना है कि अभिनव का अध्यात्म के प्रति नेचुरल झुकाव नहीं है, बल्कि यह सब उसके पिता के कोचिंग का नतीजा है। इस वीडियो में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसमें बताया गया है कि अभिनव के पिता राज अरोड़ा ने फालूदा एक्सप्रेस नाम से बिजनेस शुरू किया था, जिससे संबंधित केस में उन्हें दोषी करार दिया गया है। इस बिजनेस के प्रमोशनल कंटेंट के लिए राज अरोड़ा ने अपने बेटे की सहायता ली है। 

कांग्रेस की शहजादी ने किया चुनावी डेब्यू ,वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी Priyanka Gandhi

वीडियो की जमकर हो रही तारीफ

इस यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए अभिनव अरोड़ा से संबंधित वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो में यूट्यूबर के रिसर्च की तारीफ कर रहे हैं। अगर हम इस वीडियो के लाइक की बात करें तो इस वीडियो में करीब 73 हजार लाइक है। तो वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो में कई मजेदार कमेंट भी किया गया है। एक यूजर ने लिखा, “भाई की जांच सीबीआई से बेहतर है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “यह आज भारतीय यूट्यूब क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण वीडियो है। बहुत अच्छे से रिसर्च किया गया है।”

बिश्नोई गैंग से माफी मांगने को तैयार हुए Salman Khan? मौत के डर से सालों बाद दुश्मनी को खत्म करेंगे एक्टर? जानें