India News ( इंडिया न्यूज़ ) China News : चीन अक्सर अपने क्रियाकलापों को लेकर सुर्खियों में रहता है। अब एक बार फिर चीन की चर्चा हो रही है। दरअसल चीन ने एक सीक्रेट मिशन के तहत जमीन के भीतर 10 हजार मीटर गहरा गड्ढा खोद रहा है। चीन ने अपने इस मिशन की वजह का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि चीन उर्जा और खनिज की खोज कर रहा है। बता दें 1 कुएं की ड्रिलिंग शुरू की, जिसकी डिजाइन गहराई 10,520 मीटर (6.5 मील) है। इससे पहले चीन ने 30 मई को शिनजियांग प्रांत में खुदाई का काम शुरू किया था। जिसे उस समय चीन में अब तक का सबसे गहरा कुएं के रूप में वर्णित किया गया था।
इस खुदाई से मिली अहम जानकारी
इस खुदाई से कई खनिज संसाधनों और प्राकृतिक आपदाओं के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। गौरतलब है कि चीन की सरकार ने हाल के वर्षों में बिजली की कमी, भू-राजनीतिक संघर्ष और वैश्विक मूल्य अस्थिरता के बीच घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देकर ईंधन सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऊर्जा कंपनियों पर दबाव डाला है।
बनाई यह योजना
चीन की ओर से इस बड़ी योजना की घोषणा ऐसे समय में सामने आई है जब यह देश विश्व की तकनीकी और वैज्ञानिक शक्ति के रूप में अपनी स्थिति सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण क़दम उठा रहा है। रोचक बात यह है कि जिस दिन इस नई योजना पर काम शुरू हुआ उसी दिन चीन ने अपने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्पेस स्टेशन के लिए रवाना किया।चीन की उस बड़ी अंतरिक्ष परियोजना का हिस्सा है जिसके तहत वह सन 2030 से पहले चांद पर क़दम रखने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़े- इस देश में नहीं है ट्रेन की सुविधा, लोग बोट-हेलिकॉप्टर से करते हैं सफर