India News ( इंडिया न्यूज़ ), China News: कोरोना महामारी से अभी तक पूरी दुनिया बाहर भी नहीं आई है कि, चीन में एक और रहस्यमय वायरस का खुलासा हुआ है। जिसके बाद पूरी दुनिया में हरकंप सा मच गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, ये वायरस आमतौर पर बच्चों में फैलता है।
वहीं लगातार फैल रहे इस वायरस के बाद भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी लगातार रूप से इस वायरस पर नजर बनाएं हुए है। जिसके बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि, चीन में सामने आ रहे एवियन इन्फ्लूएंजा मामले के साथ-साथ श्वसन संबंधी बीमारी के समूहों से भारत को खतरे का संभावना कम है। भारत इसकी वजह से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है।
भारत सरकार है सतर्क
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन के इस रहस्यमय वायरस के बारे में प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि, उत्तरी चीन में बच्चों में H9N2 मामलों के फैलने और सांस लेने संबंधी बीमारियों के ग्रुप की बारीकी से निगरानी कर रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से चीन में सांस लेने संबंधी बीमारियों की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
WHO की प्रतिक्रिया
इसके साथ ही बता दें कि, इस मामले में डब्ल्यूएचओ ने बच्चों में सांस लेने संबंधी बीमारियों और निमोनिया के ग्रुप में बढ़ोतरी पर चीन से डिटेल में जानकारी देने का अनुरोध किया है। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, चीन में इन्फ्लूएंजा, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों, आरएसवी और SARS-CoV-2 को लेकर जानकारी देने जुटाने के लिए और ग्लोबल इन्फ्लुएंजा निगरानी रिपोर्ट करने के लिए डब्ल्यूएचओ का सिस्टम मौजूद है।
Also Read:
- Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव में बीजेपी सुपर एक्टिव, रक्षामंत्री ने जनसभा को किया संबोधित
- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
- Uttarkashi Tunnel: कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स? जिनके कंधों पर है 41 मजदूरों को निकालने की जिम्मादारी