India News(इंडिया न्यूज),China On G20: भारत की अध्यक्षता में हुए जी20 शिखर सम्मेलन की बातें पूरी दुनिया में हो रही है। वहीं भारत के इस कामियाबी पर सबसे चौकाने वाली प्रतिक्रिया चीन ने दी। जब चीन ने इस मामले को लेकर भारत के तारीफ के कसीदे पढ़ दिए। चीन ने जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर कहा है कि, नई दिल्ली घोषणा ने एक सकारात्मक संकेत दिया है। नई दिल्ली शिखर सम्मेलन की सफलता इसका संकेत है कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने और आर्थिक सुधार के संदर्भ में समूह के सभी सदस्य एक साथ काम कर रहा है।

घोषणा पत्र पर चीन की प्रतिक्रिया

जानकारी के लिए बता दें कि, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नई दिल्ली की घोषणा पत्र को लेकर कहा कि, नई दिल्ली घोषणा पत्र को सभी नेताओं ने अपनाया, यह चीन के प्रस्ताव को उल्लिखित करता है। जी20 साझेदारी के माध्यम से ठोस तरीकों से कार्य करेगा। यह घोषणा पत्र वैश्विक चुनौतियों से निपटने और विश्व आर्थिक सुधार और वैश्विक विकास को बढ़ावा देने के लिए जी20 के साथ मिलकर काम करने का सकारात्मक संकेत भेजेगा।

जी20 में चीन की भूमिका

इसक साथ हीं आगे कहते हुए विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ ने यह भी कहा कि, नई दिल्ली शिखर सम्मेलन की तैयारी की प्रक्रिया में चीन ने रचनात्मक भूमिका निभाई है। चीन ने हमेशा जी20 के काम को महत्व दिया है और सक्रिय रूप से उसका समर्थन किया है। हमारा मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था और विकास में विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए समूह के लिए एकजुटता से खड़ा होना और सहयोग करना महत्वपूर्ण है। बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस सम्मेलन से दूरी बनाई थी। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे।

ये भी पढ़े