India News (इंडिया न्यूज़), Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की है। बता दें आगामी 18 जूलाई का दिन राजनीति के लिए खास रहने वाला है। एक तरफ विपक्ष बेंगलोंरु में विपक्षी दलों की एकजूटता को लेकर बैठक करने वाली है, तो वहीं बीजेपी भी इस दिन दिल्ली में NDA समर्थकों की बैठक करने वाली है। बीजेपी ने इस बैठक के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को भी अमंत्रित किया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार के साथ छोड़ देने के बाद बीजेपी को बिहार में साथी की तलाश में है और फिलहाल उस रेस में चिराग पासवान की पार्टी का नाम सबसे आगे है।
जानकारी के अनुसार चिराग पासवान ने बीजेपी के सामने अपनी एक शर्त रखी है। चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए आगामी लोकसभा के लिए 6 लोकसभा सीटों की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने एक राज्यसभा सीट की भी शर्त बीजेपी के सामने रखी है।
सूत्रों के अनुसार इस शर्त के पिछले चिराग पासवान ने तर्क भी दिया है। उनके अनुसार, बिहार की इन लोकसभा की सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित एलजेपी ने जीत हासिल की थी। इसके साथ ही एलजेपी के नेता रहे दिवंगत राम विलास पासवान के पास रही राज्यसभा सीट भी उन्हें देने चाहिए।
ये भी पढ़ें – Opposition Parties Meeting: मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार भाजपा को बुरी तरह हराकर भेजेगी: अखिलेश यादव