देहरादून (इंडिया न्यूज ): उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे और भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर ऋषभ पंत का हाल चाल जाना. पंत पिछले दिनो सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उन्हें स्थानीय लोगो ने रुड़की के अस्पताल में भर्ती काराया जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
सीएम धामी आज ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उनका हाल जाना. इसी के साथ फोन पर पंत की मां से बात की. सीएम ने बताया उनकी बात ऋषभ की मां से हुई ओर जो इलाज उनका चल रहा है उससे सभी संतुष्ट हैं. क्रिकेटर से मिलने के बाद धामी ने मीडियी से बात की और ऋषभ पंत की तबियत के बारे में बताया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “पंत की तबियत में पिछले 2 दिनों में काफी सुधार हुआ है. डॉक्टर और BCCI के लोग संपर्क में है. मेरी उनकी(ऋषभ पंत) मां से भी बात हुई है. वो सभी लोग जो इलाज चल रहा है उससे संतुष्ट हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों.” आपको बता दें कि पंत के चल रहे उपचार को लेकर सीएम धामी लगातार नजर बनाए हुए है. ऐसे में वो आज अस्पताल गए पंत का हाल जाना.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की जान बचाने वाले चालक और परिचालक को प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस के दिन करेगी सम्मानितः सीएम धामी