दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो शनिवार को सामने आने के बाद इस पर सियासी जंग चल रही है एक तरफ जहां बीजेपी के नेता इस वीडियो को ट्वविटर से शेयर करके सवाल उठा रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका जवाब उन्हें दिल्ली की जनता देगी।
सीएम केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा एमसीडी चुनाव दो लाइनों में- बीजेपी के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के दस काम, 4 दिसंबर को जनता देगी जवाब।
शनिवार को जो सत्येन्द्र जैन का एक नया वीडियो सामने आया है उसमें वह जेल की अपनी कोठरी के अंदर तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं।
नए वीडियो पर राजनीतिक जंग
सत्येन्द्र जैन के वायरल हुए वीडियो को लेकर राजनीतिक जंग चल रही है जिनमें वह कथित तौर पर तिहाड़ जेल के अंदर मालिश और अन्य विशेष सुविधाओं का लुफ्त उठाते हुए दिख रहे हैं उन्होंने यहां की एक अदालत से अपने कक्ष के सीसीटीवी कैमरा फुटेज मीडिया को ‘‘लीक’’ किए जाने पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन का जेल अधीक्षक से मुलाकात का वीडियो कुछ बीजेपी नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया दिल्ली बीजेपी मीडिया इकाई के प्रमुख हरीश खुराना ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साझा करते हुए ट्वीट किया ईमानदार मंत्री जैन का यह नया वीडियो देखिए जेल अधीक्षक की रात 8 बजे जेल मंत्री की अदालत में हाजिरी।
गौरतलब है की इस महीने की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जैन को विशेष सुविधा देने में आसक्त कराने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था सत्येन्द्र जैन ईडी द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले में 31 मई से जेल में हैं सूत्रों के हवाले से खबर है की निलंबित अधिकारी अजित कुमार जेल परिसर में जेल नंबर 7 के अधीक्षक थे।