CM Yogi Death Threat:= यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी। इस बार उन्हे सिर काटने की धमकी दी गई है। ये धमकी फेसबुक  के द्वारा दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को  जान से मारने की धमकी मिली है।  इस बार उन्हें फेसबुक पर मैसेज करके सिर काटने की धमकी दी गई है। इस फेसबुक पोस्ट में अभद्र शब्द लिखकर कहा है कि सिर काटने वाले को दो करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। ये धमकी आत्म प्रकाश पंडित के फेसबुक पेज से दी गई थी।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही जिस फेसबुक प्रोफाइल से सीएम योगी को धमकी मिली उसका ओनर आत्म प्रकाश खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया और उसने पुलिस को जानकारी दी की मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के साथ इटेलिजेंस यूनिट और जेडो विभाग भी क्रियाशील हो गया है।

अकाउंट हैक कर बनाया फेसबुक पेज। 

पुलिस की जानकारी के अनुसार आत्म प्रकाश नाम के शख्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया था। जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस के नाम से फेसबुक प्रोफाईल बनाया गया  इसी प्रोफाईल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटने की धमकी दी गई.औऱ उनका सिर काटने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही गयी।

ये भी पढ़े-देश से बाहर नहीं जा सकेंगे मनीष सिसोदिया, लुकआउट नोटिस जारी