CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान सीएम श्री हनुमान गढ़ी और श्री रामजन्मभूमि में दर्शन करेंगे और इसके बाद विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री  अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा करेंगे और शाम को लखनऊ वापस लौटेंगे। खबर है कि सीएम लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहेंगे।

रामलला का दर्शन करेंगे सीएम

बता दें सीएम हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे और वह राम कथा पार्क हेलीपैड पर लैंड करेगा। जहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग द्वारा हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन करेंगे। उसके बाद सीएम राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे और बाद में राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ का भी निरीक्षण करेंगे।

विकास कार्यों की लेंगे समीक्षा बैठक

सीएम योगी सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 व 112 का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह मणिराम छावनी में महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात करने जाएंगे। उसके बाद सीएम अशर्फी भवन में राम भवन का लोकार्पण करेंगे और बाद में सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। यहां पर वो 1:30 पर संतो व जनप्रतिनिधियों के साथ लंच करेंगे। लंच के बाद 2 बजकर 5 मिनट पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुरू होगी। बैठक खत्म होने के बाद सीएम निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और अंत में वह दर्शन नगर में सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट पर राम कथा पार्क हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘यौन उत्पीड़न’ ब्यान पर बुरे फंसे राहुल गांधी, घर पहुंची दिल्ली पुलिस