India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 72 करोड़ की लागत से 42 विकास परियोजनाओं एवं 6.18 करोड़ से भाटी विहार के 2 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारा गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर हो, ये संकल्प हम सभी का होना चाहिए।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि “गोरखपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अभी से ही जागरूकता चल रही है। हमारा गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर हो, ये संकल्प हम सभी का होना चाहिए क्योंकि संकल्प हमारे बारे में लोगों की धारना तो बदलेगा ही, साथ ही साथ हमारे शहर और जनपद को तमाम तरह की बीमारियों से दूर रखेगा।”
ये भी पढ़ें – Yamuna river water level: फिर खतरे के निशान को पार कर गया यमुना नदी का जलस्तर