India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Message For Kanwariya: सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़िया, कांवर लेकर निकल पड़े हैं। भोलेनाथ के भक्तों की तीर्थ यात्रा आसान बनाने के लिए उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम इंतजाम किए हैं और उनके कुछ फैसलों को लेकर सियासी बवाल भी हो चुका है। इन सबके बीच आज यानी सावन के दूसरे सोमवार 29 जुलाई को सीएम योगी ने कांवड़ियों को खास संदेश भिजवाया है। सीएम ने अपने हाल ही में जारी किए गए एक स्टेटमेंट के जरिए सीधे कांवड़ियों से बात की है और अपन योगदान के बारे में जानकारी देते हुए सभी को ‘आत्म अनुशासन’ का महत्व भी समझाया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा पर निकले सभी कांवड़ियों को खास संदेश दिया है। सीएम ने कांवडियों को उनकी जिम्मेदारी समझाते हुए कहा है कि शिव भक्त बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए। उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर सभी को ‘आत्म अनुशासन’ का महत्व समझाा है। योगी ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए स्टेटमेंट में कहा है कि ‘महादेव का पावन महीना शुरू हो चुका है और इस महीने में कांवड़ यात्रा पूरी दुनिया में मशहूर है। पूरे देश और खास तौर पर उत्तर भारत में भक्त असीम भक्ति का प्रदर्शन करते हुए सभी शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए महादेव के अनुष्ठान में लीन हो जाते हैं’।
कुर्सी जाने के खतरे के बीच CM Yogi ने Keshav Maurya संग कैसे किया समझौता? BJP कलह पर आई बड़ी अपडेट
योगी ने कहा कि कांवडिों की सुरक्षित यात्रा के लिए सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। हम खास तौर पर नजर रखे हुए हैं कि उनकी आस्था के साथ कोई खिलवाड़ ना कर पाए। सीएम ने कहा कि ‘मेरा सभी भक्तों से विनम्र निवेदन है कि हमलोग सभी शिव भक्त हैं, महादेव की विशेष कृपा हम पर रही है, बिना आत्म-अनुशासन, कोई भी साधना पूरी नहीं होती’। सीएम ने ये भी बताया कि लगातार पेट्रोलिंग जारी है।
UP कुर्सी के अटकलों पर लगा ताला! दिल्ली बैठक में CM Yogi को लेकर Modi ने दिया साफ संकेत