India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath On Pakistan: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने एक्शन मोड़ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस बीच वो राजधानी लखनऊ में आयोजित एक इवेंट पर पहुंचे। इस इवेंट पर दिए सीएम के भाषण ने तहलका मचा दिया। योगी ने अपनी स्पीच में पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा कर डाला। उन्होंने हिंट दे डाली की आने वाले सालों में पाकिस्तान को लेकर भारत की क्या रणनीति होगी और इसकी वजह से पड़ोसी देश की क्या हालत होने वाली है? उन्होंने बांग्लादेश में चल रहे हालातों पर भी रिएक्शन दिया है।

सीएम योगी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ इवेंट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भारत के पड़ोसी देशों को लेकर जो बात कही उस पर जबरदस्त हलचल मच गई है। उन्होंने इस बात का इशारा किया है कि पाकिस्तान को लेकर भारत की तरफ से तगड़े एक्शन लिए जा सकते हैं, जिसकी वजह से पड़ोसी को भारत के आगे झुकना पड़ेगा। उन्होंने बांग्लादेश को लेकर बात करते हुए कहा है कि बांग्लादेश जैसे हालात दोबारा नहीं होने दिए जाएंगे।

PM Modi और शाह ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा-अनगिनत लोग…

सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि ‘या तो पाकिस्तान का विलय होगा या वह समाप्त हो जाएगा। जो 1947 में हुआ वो अब बांग्लादेश में हो रहा है। हम विभाजन की त्रासदी दोबारा नहीं होंगे देंगे’। सीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने मौका मिलते ही देश का गला घोंटने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी विभाजन की त्रासदी के लिए कभी माफी नहीं मांगेगी। इस पाप की माफी नहीं है।

‘कौन-कहां से करेगा कितनी वसूली, चाचा-भतीजे में लगती थी होड़’; CM योगी ने अखिलेश-शिवपाल के सालों पुराने राज पर तोड़ी चुप्पी!

उन्होंने बांग्लादेश के हालातों पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘बांग्लादेश में 1947 में 22 % हिन्दू थे आज 7 % रह गए हैं। हमारी सबकी सहानभूति उन हिन्दुओं के साथ होना चाहिए। अखंड भारत का सपना ही इस तरह के घटना का समाधान होगा’।