India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चर्चा में रहते है। योगी आदित्यनाथ को पसंद करने वाले सिर्फ यूपी में ही नहीं हैं, बल्की देश दुनिया में हैं। लगातार उनकी लोकरप्रियता आसमान चढ़ रही है। अब सोशल मीडिया में भी उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के ट्वि‍टर पर फॉलोअर्स का आंकड़ा 2.5 करोड़ पहुंच गया है।

2015 में शुरू किया अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल

बता दे कि सीएम योगी ने साल 2015 में अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल @myogiadityanath की शुरुआत की थी। तब वह गोरखपुर। से सांसद थे। योगी के साल 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी लोकप्रियता बहुत तेज गती से बढ़ीने लगे। वहीं इस रफ्तार से सोशल मीड‍िया पर उनके प्रशंसक भी बढ़ते जा रहे हैं। योगी के 8 साल में योगी आद‍ित्‍यनाथ के ट्वि‍टर के 2.5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं।

पीएम मोदी और अमित शाह के बाद बीजेपी के सबसे लोकप्रिय नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद बीजेपी के शीर्ष नेताओं में ट्व‍िटर पर योगी के फॉलोअर्स इतनी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। सीएम योगी इंटरनेट मीडिया के द्वारा लोगों से लगातार बात करते रहते हैं। वह ट्वि‍टर के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्वदेशी इंटरनेट मीडिया एप कू पर भी एक्टिव रहते हैं।