India News (इंडिया न्यूज), RSS BJP Meeting Update: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) के बीच खटपट की अफवाहों के बीच ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों एक साथ बड़ी बैठक में हिस्सा लेने वाले थे। इस बैठक में 5 बड़े नेताओं के शामिल होने की चर्चाएं भी थीं लेकिन अब इस बैठक को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है अब 5 बड़े नेता एक साथ इकट्ठे नहीं हो पाएंगे। इसके पीछे की वजह को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

यूपी में हालातों को लेकर बीजेपी और आरएसएस की मीटिंग होने वाली थी। इस मीटिंग में यूपी की राजनीति से जुड़े 5 बड़े नेताओं को उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया था। दावा किया जा रहा था कि इस मीटिंग के पीछे का मकसद बीजेपी की आंतरिक कलह को शांत करना था। बड़ी बात ये भी थी कि अनबन की अफवाहों के बीच सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्या भी इस मीटिंग में शामिल होने वाले थे। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये समन्वय बैठक पोस्टपोन कर दी गई है। इसके पीछे भी वजह भी सामने आ गई है।

UP Nameplate Controversy: ‘क्यों चढ़ रहे हैं अखिलेश यादव’, CM Yogi के फैसले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का जबरदस्त कमेंट

अब तक इस मीटिंग को लेकर सामने आए सारे अपडेट्स सिर्फ कयासों के आधार पर हैं क्योंकि RSS या BJP की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RSS-BJP मीटिंग के कैंसिल होने के पीछे की वजह भी बीजेपी की आंतरिक अनबन बताई जा रही है। दावा है कि पार्टी नहीं चाहती कि ऐसा कोई संदेश जाए कि बीजेपी के अंदर चल रही मुश्किलें इस मीटिंग का ऐजेंडा हैं। अब देखना होगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।

BJP in UP: क्या भाजपा से कन्नी काट रहे हैं गैर-जाटव और गैर-यादव वोटर्स? भूपेंद्र चौधरी ने सौंप दी बुरे प्रदर्शन की रिपोर्ट