India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi On Abu Azmi : समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान से महाराष्ट्र के बाद अब यूपी में भी सियासी पारा ग्रमा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि उसको (अबू आजमी) एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद् में सीएम योगी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी कतरे हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है। औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा। उस कमबख्त को पार्टी से निकालो। उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। सीएम योगी ने अबू आजमी के अलावा सपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने सवाल पुछा की, समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला है?

‘सनातनी आंखें’ फोड़ने वाला औरंगजेब ले डूबा अबू आजमी का करियर? सपा नेता को मिली अपने किए की ऐसी सजा

‘सपा औरंगजेब को आदर्श मान रही’

सीएम योगी ने शाहजहां का जिक्र करते हुए कहा कि औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखा है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा। इसके बाद भी सपा औरंगजेब को आदर्श मान रही है। यही नहीं सीएम योगी ने इस मुद्दे पर सपा पर हमला बोलते हुए राम मनोहर लोहिया का जिक्र किया और कहा समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि भारत की विरासत पर आप गौरव की अनुभूति नहीं करते, कम से कम राम मनोहर लोहिया की बात मान लेते। उन्होंने कहा था कि भारत के एकात्मकता के तीन आधार हैं – भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण।

सपा विधायक अबू आजमी ने क्या कहा था?

सोमवार को महाराष्ट्र से सपा नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। मीडिया से बात करते हुए सपा नेता ने कहा था कि, औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी। फिलहाल उनके इस बयान के बाद उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ हुई इस कारवाई को अबू आजमी ने गलत ठहराया है।

Rain Alert: तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना, जानें अगले 2 दिनों के मौसम का हाल