India News (इंडिया न्यूज़), Cockroach in Vande Bharat, दिल्ली: केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन से लगातर कुछ न कुछ घटना सामने आती रहती है। कभी पत्थरबाजी की खबर आती है तो आग लगने की। संसद में दिए जवाब रेल मंत्री ने बताया कि अब तक हुई पत्थरबाजी में रेलवे को 55 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। अब वंदे भारत से नई खबर आई है। अबकी बार इसके खाने ने सुर्खियां बनाई है।
- भाोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
- पराठे में निकला
- रेलवे ने दिया आदेश
भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरजत निजामद्दीन जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकला है। कॉकरोच निकलने के बाद यात्री और उसके परिजनों ने गहराई नाराजगी जताई। मामला 25 जुलाई का है। कोच नंबर सी-8, सीट नंबर पर भोपाल से ग्वालियर जान रहे यात्री को पराठे दिए गए। तबी पराठे में कॉकरोच निकला। परिवार ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की।
कार्रवाई का दावा
घटना सामने आने के बाद रेलवे ने कहा कि इस मामले को काफी गंभीरत से लिया जाएगा। आईआरसीटीसी के माध्यम से कैटरिंग की व्यवस्था करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की जा रही है। उसे सख्त चेतावनी दी गई है और उचित दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। रेलवे ने सभी वंदे भारत के लाइसेंस धारी पैंट्री कार में भोजन तैयार करने के दौरान उचित साफ सफाई, सावधानी बरतने और कीट नियंत्रण व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है।
यह भी पढ़े-
- 24 घंटे के अंदर दिल्ली में दो महिलाओं की हत्या, महिला आयोग ने कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
- 09 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, मुख्यमंत्री ने की कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा, दिए दिशा निर्देश