India News (इंडिया न्यूज),Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में सर्दी ने अचानक यू-टर्न ले लिया है। सर्दी एक बार फिर लौट आई है. 4 और 5 फरवरी को हल्की बारिश के चलते मंगलवार को दिल्ली में लोग सर्द हवाओं और हल्की बारिश में ठिठुरते नजर आए। दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही और धूप न निकलने से मौसम फिर से ठंडा हो गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहेगा। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आज से 10 फरवरी तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है और दिल्ली एनसीआर के लिए किसी तरह की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।

कैसा रहेगा तापमान

7 फरवरी से 10 फरवरी तक पूरे दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। 8 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन इसके असर पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 रह सकता है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

1 घंटे 35 मिनट का रहा पीएम मोदी का भाषण, जानिए अब तक किसने दी है दुनिया की सबसे लंबा स्पीच? हैरान कर देगा नाम

एयर क्वालिटी इंडेक्स

एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज भी बेहद खराब रहने वाला है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 370 के आसपास रहेगा, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 250 के आसपास रहने की उम्मीद है। फिलहाल आज और कल पूरे दिल्ली एनसीआर में मौसम थोड़ा साफ रहेगा। इसके बाद 7 से 10 बजे तक मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। फिलहाल तापमान स्थिर नजर आ रहा है।

‘उनका ध्यान मेरी पत्नी पर ज्यादा था’ जब पीएम नेहरू की इस बात पर बिगड गए दुनिया के सबसे ताकतवर नेता, इस किताब में खुला वो राज