PM Narendra Modi: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज गुरुवार, 9 मार्च से शुरू हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम पहुंचे। इस आयोजन में दोनों नेताओं ने राजनीति का तड़का लगा दिया। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री एंथनी ने मैच शुरु होने से पहले एक विशेष गोल्फ कार में सवार होकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।

जयराम रमेश ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने इसे सरकार की ‘क्रिकेट कूटनीति’ बताया है। वहीं विपक्ष इसे लेकर अब सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “अपने ही नाम वाले स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन करते हुए चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है।” वहीं भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने इस कार्यक्रम की एक तस्वीर को शेयर करते हुए इसे ‘क्रिकेट कूटनीति’ बताया है।

Also Read: विमान के शौचालय में धूम्रपान करना महिला को पड़ा भारी, थाने ले गई पुलिस