India News (इंडिया न्यूज), Congress-BJP: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद भाजपा ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस हमलाकर हो गई और कांग्रेस ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या अब विपक्ष का साथ नहीं चाहिए। दरअसल, भाजपा ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई सैन्य कार्रवाई की पृष्ठभूमि में अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया। सत्तारूढ़ दल ने वीडियो में उल्लेख किया है कि कांग्रेस नीत गठबंधन सरकार ने आतंकी हमलों के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है।

भाजपा ने वीडियो के साथ किया ये पोस्ट

भाजपा ने वीडियो के साथ पोस्ट किया है कि दुश्मनों को संदेश जोरदार और स्पष्ट है- हमसे टकराव मत करो। गठबंधन शासन की निष्क्रियता के विपरीत अब नए भारत में व्यर्थ की शांति वार्ता के लिए धैर्य नहीं है। इस पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि तो अब आपको राजनीति करनी है? क्या राजनीति करने का समय आ गया है? सरकार को विपक्ष के साथ खड़े होने की जरूरत नहीं है? क्या अब एकता का संदेश देने की जरूरत नहीं है? सरकार और भाजपा को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

महज 4 दिन में ही टूट गई कंगाल पाकिस्तान की कमर, आखिर क्यों PM Shehbaz ने टेके घुटने, अंदर की बात हुई लीक

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कही ये बात

भारत के ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से हो रही गोलाबारी के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को कम करने के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री खुद को संसद से ऊपर समझते हैं।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि देश के हित में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कोई भी बात गोपनीय होती है और वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। हालांकि, मौजूद सभी पार्टी सदस्यों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और उन्हें काम करते रहने को कहा, और देश के हित में हम उनका साथ देंगे।

अमेरिका अब नहीं रहा सुपर पावर? पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो उठने लगे ये सवाल, Trump का रिपोर्ट कार्ड जान फटी रह जाएंगी आंखें